शिवपुरी, एमपी: श्री मद भागवत कथा का किया आयोजन। मनी महाराज ( हाथी खाना वाले )सभी भक्तों से चंदा इखट्टा करके लगाते हैं धर्म के काम में: रिंकू पंडित KTG समाचार

मनी महाराज हाथीखाना वाले हर बार की तरह चंदा इकट्ठा करके श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाते आ रहे हैं। सभी भक्त उठाएं कथा का आनंद।

शिवपुरी, एमपी: श्री मद भागवत कथा का किया आयोजन। मनी महाराज ( हाथी खाना वाले )सभी भक्तों से चंदा इखट्टा करके लगाते हैं धर्म के काम में: रिंकू पंडित KTG समाचार
कलश यात्रा

हाथी खाना स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर आज से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं, कलश यात्रा सुबह 09 बजे श्री माँ राज राजेश्वरी मंदिर से ठाकुर बाबा मंदिर हाथी खाना के लिए निकाली गई। 
यह तीसरी बार श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान समारोह का आयोजन मनी महाराज (मनी) के द्वारा किया जा रहा है, सभी से 02/05/10/20/50/100 रुपये मांगने वाले और उन्हीं रुपयों से भागवत् कराने वाले मनी महाराज है, जो एक रुपया भी अपने ऊपर खर्च नहीं करतें हैं सब रुपये जमा कर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का आयोजन करवाते आ रहें हैं। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कथा व्यास पं. वासुदेव नदंनी वालयोगी भार्गव के श्रीमुख से की जा रही है। 
मनी महाराज का कोई परिवार नहीं है उनका परिवार है तो सिर्फ आप और हम, आईये और मनी महाराज का तन-मन-धन से सहयोग करे। मुख्य यजमान मनी महाराज (मन्नी) है। आइए सब भक्तजन कथा का आनंंद लें और अपने जीवन को सफल बनाएं।