गुजरात तीसरी लहर के लिए तैयार मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा गुजरात कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने को तैयार
Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.
प्रदेश समेत देश में कोरोना की दूसरी लहर आई है। लोगों को ऑक्सीजन और दवाइयां के साथ ही अस्पताल के बिस्तर भी लेने में काफी परेशानी हुई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है lमुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी की आभासी उपस्थिति में, प्रसिद्ध कथाकार भाई श्री रमेशभाई ओझा द्वारा पोरबंदर के भावसिंहजी जनरल अस्पताल में 20 हज़ार लीटर की क्षमता वाले क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी ने हम सभी को ऑक्सीजन का महत्व और आवश्यकता समझा दी है. गुजरात कोरोना के खिलाफ लड़कर दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफल रहा है l भारत सरकार और गुजरात सरकार और सेवा संगठनों के सहयोग से, हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खिलाफ युद्ध स्तर पर एहतियाती उपाय के रूप में ऑक्सीजन की संभावित आवश्यकता को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।मुख्यमंत्री ने भैश्री रमेशभाई ओझा की प्रेरणा और सहयोग से पोरबंदर के सिविल अस्पताल में 75 लाख रुपये की लागत से 20 हजार लीटर की क्षमता वाला ऑक्सीजन टैंक बनाने के लिए भाईश्री को धन्यवाद दिया।सीएम रूपाणी ने यह भी कहा कि गुजरात धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग के साथ-साथ लोगों की अग्रिम योजना और जागरूकता से तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है l विजयभाई ने कहा कि अभी कोरोना नहीं गया है l हम सभी को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ-साथ मास्क सोशल डिस्टेंस, टीकाकरण आदि का पालन करते हुए कोरोना को हराना है। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथाकार श्री रमेशभाई ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना की महामारी के खिलाफ लोगों के इलाज के लिए त्वरित कार्रवाई और व्यवस्था की गई है l दूसरी लहर के दौरान हमें ऑक्सीजन की जरूरत महसूस हुई। हम सब योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि संभावित तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी न हो, भैश्री ने दानदाताओं के सहयोग से पोरबंदर में स्थापित टैंक की जानकारी दी और सांदीपनि के सभी साधकों और मुख्यमंत्री को आभासी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।