प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" के उद्घाटन समारोह का आयोजन
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" के उद्घाटन समारोह का आयोजन
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" के उद्घाटन समारोह का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास : प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में मैनेजमेंट फेस्ट "उत्सव 2022" का उद्घाटन समारोह रिलीविंग होप्स टैगलाइन के साथ 4 मार्च को किया गया। उद्घाटन समारोह में बाल कलाकार अंजनी सिंह, नई दुनिया ब्यूरो चीफ उदय आरस जी , दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ राजेश व्यास जी तथा प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल श्री माधव मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 5 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना के साथ हुई। तदोपरांत निदेशक प्रो डॉ अजित उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति का मूल "उत्सव परक आनंद " है। उत्सव का तात्पर्य है आनंद के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार। उन्होंने विद्यार्थियों से उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुग्रह किया तथा उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उपनिदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्था के बारे में जानकारी दी तथा विगत वर्षो में सम्पन्न हुए वार्षिकोत्सव के बारे में बताते हुए इसके महत्त्व से अवगत करवाया। उदय आरस जी एवं राजेश व्यास जी ने अपने अनुभवों के आधार पर छात्रों के साथ जीवन में सफलता के कुछ मूल मंत्र साझा किए तथा नन्ही बाल कलाकार अंजनी ने अपनी मधुर आवाज में सभी को मंत्र मुग्ध किया।
आयोजन का प्रथम दिवस फंकी एवं हॉरर डे के रूप में प्रो अर्चना राजपूत तथा प्रो नीलम नाइक के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ। छात्रों ने हास्य और भय विधा को मंच पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रंगोली प्रतिस्पर्धा प्रो कविता विजय के मार्गदर्शन में तथा मेहँदी प्रतिस्पर्धा डॉ श्वेता पंडित के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुई। कल का दिन रेट्रो डे पर आधारित है जिसमे विद्यार्थी सत्तर के दशक के रजत पटल के नायक नायिकाओ को रेड कारपेट पर निरूपित करेंगे। साथ ही आगामी दिनों को देशभक्ति पूर्ण तथा पारम्परिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नृत्य, संगीत ,नाटक ,एड मेड शो ,फेस पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग, भूमिका नाटक ,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताए आगामी दिवसों में योजनाबद्ध है। कार्यक्रम को युनीतारा मोटर्स, आई सी सी लाइफ स्टाइल ,मनीरामजी ज्वेलर्स तथा चील आउट बेबी कैफे द्वारा स्पोंसर किया गया है