जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया
गांधी पार्क में 25 लोगो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्दी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में 25 ऐसे जरूरतमंद लोगो को चुना गया जिन्हें कम्बल की सबसे ज्यादा जरूरत हैं
जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ क्षेत्र में जनता गैराज संस्था के द्वारा गांधी पार्क में 25 लोगो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्दी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में 25 ऐसे जरूरतमंद लोगो को चुना गया जिन्हें कम्बल की सबसे ज्यादा जरूरत हैं। कम्बल के साथ साथ सभी लोगो को बिस्किट और नमकीन का भी वितरण किया गया । जनता गैराज द्वारा आगे भी ऐसे ही राजगढ़ क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया गया । साथ ही साथ संस्था द्वारा सभी लोगो से जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आग्रह भी किया गया । कार्यक्रम में जनता गैराज की तरफ से उदित आर्य अंकित मामोडिया प्रदीप ताम्बी निखिल अग्रवाल निशांत गुप्ता सनी शर्मा बंटू सोनी आशीष अटोलिया अभिषेक खण्डेलवाल अंकित विजय गोपाल मामोडिया राजा विजय राजीव विजय दीपक बंसल सचिन बटवारा शेखर खूंटेटा आदि लोग मौजूद रहे।