मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 4550 लोगों को लगाई वेक्सीन ।

विगत दिनों कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध जनों की वैक्सीनेशन को लेकर बैठक आयोजित की थी।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 4550 लोगों को लगाई वेक्सीन ।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 4550 लोगों को लगाई वेक्सीन ।
विगत दिनों कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध जनों की वैक्सीनेशन को लेकर बैठक आयोजित की थी।
(KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश)
देवास। मुस्लिम समुदाय की 20 मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में 15 से 17 तक के 3900 एवं 650 अन्य पुरूष एवं महिलाओं को कोरोना वेक्सीनेशन किया गया। कुल 4550 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता अकरम शेख तृप्ती ने बताया कि जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला ने मुस्लिम समाज की बैठक बुलवाकर समाज में वेक्सीनेशन करने की बात कही थी। श्री शुक्ला के निर्देशानुसार रविवार 20 जनवरी को शहर काजी अबुल कलाम फारूखी, म.प्र. कांगे्रस कमेटी के प्रदेश महामंत्री शौकत हुसैन, जिला वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी, सैयद मकसूद सर, शब्बीर भाई, डॉ.हन्नान फारूकी, अय्युब गजधर, अकील शेख टाटा आदि ने समाजजनों को वेक्सीन के लिये जागरूक किया तथा उन्हेें वेक्सीन लगवाई। वेक्सीनेशन में जिला चिकित्सालय के जिला चिकित्सा अधिकारी एम.पी. शर्मा के निर्देशन में डॉ. अजहरउद्दीन शेख शहरी नोडल टीकाकरण अधिकारी एवं सुखदेव रावत बी.ई.ई. शहरी क्षेत्र ने अपनी टीम के साथ लोगों को वेक्सीन लगाई। अरकम शेख तृप्ती ने बताया आगे भी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर टीका लगवाया जाएगा।