संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने ली अधिकारियो की बैठक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश, चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु अभियान शुरू करने के निर्देश

संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने ली अधिकारियो की बैठक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश, चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु अभियान शुरू करने के निर्देश

संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने ली अधिकारियो की बैठक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश, चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु अभियान शुरू करने के निर्देश

केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर,संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने गुरुवार को डूंगरपुर जिले के जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने सीएम बजट घोषणा, फ्लेगशिप योजनाओं के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हेतु लोगों को योजना से होने वाले लाभ के बारें में बता कर जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में सिलिकोसिस से पीडि़त मरीजों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही इसके लिए सरविकल चिन्हित करते हुए संबंधित मरीज का सही समय पर उपचार शुरू कर राहत देने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री भट्ट ने सबसे पहले राजिविका की ओर से संचालित वन धन योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजना के तहत बिजनेस प्लान तैयार करने व वन-धन केन्द्रों से जुडी महिलाओं द्वारा उनके खेतो में की जा रही उपज का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया बिजनेस प्लानिंग इस तरह से की जाएं, जिससे वन-धन से जुड़ी 300 महिलाओं को आर्थिक रुप से लाभ हो सकें। बैठक में पीएचडी विभाग एवं वन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त भट्ट ने व्यक्तिगत व सामूहिक वनाधिकारी पट्टों व खाद्य सुरक्षा योजना के बारें में जानकारी ली द्य इस दौरान जिला परिषद सीईओ व टीएडी के कार्यवाहक उपायुक्त अतुल प्रकाश ने शेष लंबित रहे आवेदन वनाधिकार पट्टों के बारे में जानकारी दी, जिस पर आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 02 मार्च को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक में आवेदनों पर चर्चा कर नियमानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने रसद विभाग की समीक्षा के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में रसद अधिकारी को मृत, पलायन कर चुके और शादी हो जाने वाली यूनिटों को हटाने के निर्देश दिए है। बैठक में उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जिसमें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में युद्ध स्तर पर चलाए गए इस अभियान में 47 सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें कार्रवाई करते हुए केस दर्ज भी किए गए वहीं शास्ति भी लगाई गई। बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने टीबी के मरीजों की सुविधा हेतु जांच मशीन तथा चिकित्सकों की एक ही जगह मौजूदगी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को जिला मुख्य चिकित्सालय में निरीक्षण कर टीबी की जांच हेतु आवश्यक चिकित्सा के उपकरण को जिला चिकित्सालय में ही रखवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से टीएडी के अंतर्गत होने वाले कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली तथा अन्य आवश्यकताओं के अनुसार प्रस्ताव हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस मिशन के बाद प्रत्येक गांव हेतु प्लंबरो की आवश्यकता एवं उपलब्धता के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री भट्ट ने पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, एवीवीएनएल, आईसीडीएस, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती शुभम् चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।