नियम विरूद्ध तरीके से ग्रेड-2 बाबू को दिया सीएमओ का प्रभार, अनैतिक कार्यो के लिए कर्मचारियो पर बना रहा दबाब
सूत्रों के मुताबिक बैक डेट में फर्जी बिल बनाने के लिए बाबुओं को दे रहे हैं दवाब।
शिवपुरी KTG समाचार ब्यूरो रिपोर्ट:
*कलेक्टर ने नियम विरूद्ध तरीके से ग्रेड-2 बाबू को दिया सीएमओ का प्रभार*
*अनैतिक कार्यो के लिए कर्मचारियो पर बना रहे दबाब*
पोहरी- लंबे समय से पोहरी नगर परिषद के लिए स्थायी सीएमओ की पदस्थापना नहीं हो पा रही है जहा एक माह में 2 बार सीएमओ के स्थानांतरण हुए जिंसके बाद शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने नियम विरुद्ध तरीके से सहायक ग्रेड-2 के बाबू को नगर परिषद पोहरी का प्रभार सौप दिया है। जहा प्रभार मिलते ही प्रभारी सीएमओ की नगर परिषद पोहरी में हठधर्मिता शुरू हो गई जो लगातार बढ़ती गई। जहा प्रभारी सीएमओ लगातार नगर परिषद में कार्यकर्त कर्मचारियो से अनैतिक कार्य के लिए दबाब बना रहे है जिसे लेकर गुरुवार को नगर परिषद में हाइबोल्टेज ड्रामा तक हो गया जिसे कुछ समय बाद शांत कराया दिया गया।
ऐसे मे नगर परिषद पोहरी की कमान ग्रेड-2 के बाबू को सौप दी गई है जिसके बाद नगर परिषद का भविष्य अंधकार की ओर जाना तय है।
बॉक्स
*पूर्ब कलेक्टर को मिल चुकी है हाईकोर्ट से फटकार*
नगर परिषद में सीएमओ के पद के लिए पदस्थापना को लेकर लगातार मारामारी हो रही है जहा कलेक्टर रेंक के अधिकारी मंत्रियों की सिफारिश में नियम विरुध्द तरीके से आदेश जारी कर देते है। ऐसे ही पूर्व कलेक्टर अक्षय कुमार सिह ने कनिष्ठ कर्मचारी को प्रभारी जिला संयोजक बना दिया था जिसके खिलाफ हाईकोर्ट ने पूर्व कलेक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए आदेश बापिस लिया।
ऐसा ही वाक्या पोहरी नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ को लेकर हो रहा हैम
बॉक्स
*राजनैतिक रसूख के चलते मिला प्रभार*
पोहरी नगर परिषद में सहायक ग्रेड-2 के बाबू को अनान फानन में सीएमओ का प्रभार सौंपा गया
पोहरी विंधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पहुच के चलते विभागीय पदस्थापना हो रही है जिसके चलते कई विभाग के आलाधिकारी साफ-स्वच्छ छवि के अपने पद पर कार्य कर रहे है जबकि कई लूट-खसोट मचाने में जुटे हुए है। पोहरी नगर परिषद में राजनैतिक दबाब के चलते एक माह में 2 सीएमओ का तबादला हो गया है जहा अब ग्रेड-2 के बाबू को सीएमओ का प्रभार सौंपा गया है। शाशन की गाइड-लाइन ओर सभी नियमो को शिथिल कर आदेश जारी किया गया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है। ऐसे में नगर परिषद पोहरी के तमाम विकास कार्यो में रोड़ा लग जायेगा।
बॉक्स
*मुख्यालय पर निवास नही कर रहे प्रभारी सीएमओ*
पोहरी के प्रभारी सीएमओ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है जहा मुख्ययालय पर निवास न करते हुए बैराड़ निवास कर रहे है। ऐसे में शासकीय बाहन से प्रतिदिन करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है जबकि 7 किलोमीटर की परिधि में नगर परिषद क्षेत्र बसा हुआ है। शाशन को अनावश्यक राजस्व क्षति पहुचाने का कार्य किया जा रहा है जबकि नियामनुसार सीएमओ मुख्यालय पर ही निवास करते है जिससे नगर परिषद क्षेत्र होने बाली समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें।
बॉक्स
*नगर में जगह-जगह बिखरी पड़ी गंदगी,स्ट्रीट लाइट पड़ी बंद*
पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में इन जगह-जगह गंदगी बिखरी पड़ी हुई है जहा नगर परिषद का साफ-सफाई पर कोई ध्यान नही है मुख्य बाजार तक ही साफ सफाई सीमित रह गयी है जबकि वार्डो में हफ्ते भर से सफाई नही हो पा रही है। बारिश के मौसम के चलते मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है जिससे लगातार लोग बीमार हो रहे है।
कलेक्टर का वर्जन लेना है
एक बकील का वर्जन लेना है
सीएमओ उदयराज मीणा मूल पदस्थापना-नगर परिषद बैराड़ सहायक ग्रेड-2