देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक

देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक

देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक

देविप्रा की बोर्ड बैठक संपन्न, प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं हुई बैठक
शहरी विकास को लेकर की कार्ययोजना तैयार, प्राधिकरण भवन पर सोलर पैनल लगाने की बनी योजना

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 देवास विकास प्राधिकरण की दूसरी व प्राधिकारी बोर्ड की 169 वीं बोर्ड बैठक देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न ने ली। जिसमें शहरी विकास को लेकर प्राधिकारी बोर्ड अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर नए सीईओ श्री अभिषेक शर्मा सहित प्राधिकारी बोर्ड के सदस्य व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कार्यकाल की दूसरी बोर्ड बैठक अधिकारियों के साथ ली। जिसमें शहरी विकास को लेकर योजनाएं बनाई गई साथ ही कुछ कार्यो की स्वीकृति दी गई। श्री यादव ने बताया कि बैठक के दौरान न्यू देवास के प्लाटों के लिए उनकी दरों को स्वीकृति दी गई। न्यू देवास के 19 प्लाटो में से 13 प्लाटों पर दरे प्राप्त हुई थी, उल्लेखनीय है कि पिछली बार निरस्त किए गए इन प्लॉटों के पुन: टेण्डर बुलाए गए थे जिससे प्राधिकरण को 2 करोड़ 14 लाख रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है उनमें 2 प्लाटों पर कम दर प्राप्त होने से उन्हें निरस्त किया गया तथा शेष 11 प्लाटो की दरे स्वीकृत की गई। वेम्बे योजना के अंतर्गत 20 खाली मकानों के टेण्डर आमंत्रित करने पर स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही नई कार्ययोजना के तहत प्राधिकरण भवन पर सोलर पैनल लगाने के लिए योजना बनाई गई। आवास नगर स्थित कम्युनिटी हॉल को किराए पर देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।