जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर - 17 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन/राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 64353 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 62263 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 2080 लंबित सन्दर्भ व 10 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें।

          बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार लम्भुआ द्वारा निस्तारित प्रकरण में गलत आख्या लगाने पर नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों को ध्यान पूर्वक पढ़कर उचित आख्या लगायें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थी परक जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों/अपात्रता की श्रेणी का निर्धारण शासनादेश के अनुसार ही निस्तारित करें, मनमानी तरीके से अपात्रता का निर्धारण न करें। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में कठोरतम कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र करें। जिलाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति/आयोग के प्रकरण, आयुक्त सन्दर्भ, महिला आयोग सन्दर्भ, मानवाधिकार आयोग से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में संतोष जनक प्रगति के साथ और अधिक तीव्रता लाने की बात कही। 

         उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 

        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।