परिजनों ने डॉंक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खडा़ कर दिया

महिला अस्पताल पहुंची जहां नॉर्मल डिलीवरी हुई और नॉर्मल डिलीवरी में बच्चा मरा हुआ निकला अस्पताल प्रभारी ने कागज देने से मना कर दिया उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया

परिजनों ने डॉंक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खडा़ कर दिया
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान

परिजनों ने डॉंक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खडा़ कर दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान काला कुँआ की रहने वाली एक महिला 17 साल बाद गर्भवती हुई तो उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं महिला के परिजन महिला को नियमित जांच के लिए काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल में लेकर आते थे लेकिन अस्पताल में महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई । इस बात को लेकर परिजनों ने डॉंक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खडा़ कर दिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. ओपी मीना ने इस मामले में अस्पताल के डाँक्टरों की लापरवाही मानते हुए पीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं । पीड़ता काला कुआं निवासी सोनिया ने बताया की 18 फरवरी को महिला सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती हुई थी । यहां के डॉंक्टर ने कहा कि डिलेवरी ऑपरेशन से होगी इसलिए महिला अस्पताल में डिलीवरी करा लो । उसके बाद वह महिला अस्पताल पहुंची जहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई और नॉर्मल डिलीवरी में बच्चा मरा हुआ निकला । उसके बाद डॉंक्टरों ने कहा कि नवजात की चार दिन पहले ही मौत हो गई थी जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले ही सेटेलाइट अस्पताल में डॉंक्टरों ने ड्रिप लगाई और महिला का इलाज भी कर रहे थे । आरोप है कि अगर गर्भ में बच्चे की मौत हो गई थी तो दो दिन से डॉंक्टर सेटेलाइट अस्पताल में क्या इलाज कर रहे थे आज उसके परिजन सेटेलाइट अस्पताल में उन भर्ती कागजों को लेने के लिए पहुंचे लेकिन वह अस्पताल प्रभारी ने कागज देने से मना कर दिया उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया ।