अवैध कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध कट्टे से फायर किया है जिससे विजयसिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया है इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे
अवैध कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रूदावल भरतपुर जिले के लखनपुर थाना रूदावल में 27 अक्तूबर की रात्रि को फायरिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व वृताधिकारी वृत बयाना दिनेश यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना रूदावल प्रेमसिंह भास्कर उ. नि. के नेतृत्व में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर ठिकानों पर दाबिश देकर आरोपी हरीराम उर्फ एचआर पुत्र ओमीसिंह उम्र 24 साल निवासी गुर्जर बलाई (बुराबई) थाना रूदावल को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। 27.10.2022 की रात्रि को थानाधिकारी थाना रूदावल को सूचना मिली कि गांव लखनपुर में हरीराम उर्फ एचआर ने विजयसिंह लोधा के ऊपर अवैध कट्टे से फायर किया है, जिससे विजयसिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया है इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे। जहां पर वृताधिकारी वृत बयाना एवं क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुचे । वृत्ताधिकारी वृत बयाना ने आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमे गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी । इस घटना के सम्बन्ध में थाना रूदावल पर धारा 307 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया।