लॉर्ड्स कार्लो अलकॉइन कम्पनी में जहरीली गैस लीक होने की सूचना से अधिकारियों के होश उड़ गये
सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सांसें फूल गई पुलिस प्रशासन का मॉक ड्रिल था ताकि अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे
लॉर्ड्स कार्लो अलकॉइन कम्पनी में जहरीली गैस लीक होने की सूचना से अधिकारियों के होश उड़ गये
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर औद्योगिक क्षेत्र एमआईए में लॉर्ड्स कार्लो अलकॉइन कम्पनी में जहरीली गैस लीक होने की सूचना ने सभी अधिकारियों के होश उड़ा दिये । सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित फायर बिग्रेड एम्बुलेंस बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे । हालांकि बाद में जानकारी मिली कि हादसे की मॉक ड्रिल की गई थी । इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली । जानकारी के अनुसार सुबह एमआईए में लॉर्ड्स कार्लो अलकॉइन कम्पनी में अचनाक बड़ी दुर्घटना होने से जान माल का बड़ा नुकसान होने की सूचना मिली । सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सांसें फूल गई । तुरंत मौके पर टीम रवाना होने लगी । सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक कई विभागों के टीम व अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे । वहां देखा की काफी लोग बेहोशी की हालत में है । कुछ प्लांट में फंसे पड़े हैं । आग लगने का खतरा भी बराबर है । ऐसे में बड़ी जन हानि का अंदेशा लगा लेकिन यह सब असल में नहीं हुआ । पुलिस प्रशासन का मॉक ड्रिल था । ताकि अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद रहे । मौके पर घायलों का बचाने का काम वैसे ही किया गया जैसे असल में कोई बड़ा एक्सीडेंट होता है । जिसे अधिकारियों की टीम ने पूरा ऑब्जर्व भी किया । ताकि सुधार के लिए आवश्यक आगे की जा सके । बड़ी घटना की सूचना मिलने के कारण एनडीआरएफ की टीम पूरे जाब्जे से पहुंची । सबके पास आवश्यक उपकरण भी नजर आए।