प्रधानाध्यापक द्वारा एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया
ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है बैठक में लिए गए प्रस्ताव की प्रमाणित प्रति प्रधानाध्यापक से मांगी गई
प्रधानाध्यापक द्वारा एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
वैर भरतपुर राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबेखर में नवनिर्मित भवन को लेकर गांव में विरोध है जिसको लेकर दिनांक 2.12. 2022 को प्रधानाध्यापक द्वारा एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त एसडीएमसी के सदस्यों को ना बुलाकर उनमें से चंद सदस्यों को बुलाते हुए 'बैठक का कॉलम पूरा करवाया गया है। और प्रस्ताव लिया गया जिसकी अन्य सदस्यों को भनक तक नहीं लगने दी। जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक रोष व्याप्त है बैठक में लिए गए प्रस्ताव की प्रमाणित प्रति प्रधानाध्यापक से मांगी गई तो उन्होंने छायाप्रति देने से साफ इनकार कर दिया प्रधानाध्यापक अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है उसके रवैए व व्यवहार को देखते हुए एवं स्कूल की खराब व्यवस्थाओं को देखते हुए गांव के करीब 130 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों द्वारा प्रधानाध्यापक के समक्ष टी. सी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र भी पेश किए गए। लेकिन प्रधानाध्यापक ने टी.सी देने से भी साफ इनकार कर दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि एस.डी.एम.सी वैठक कार्यवाही की प्रमाणित प्रति अविलम्ब उपलब्ध कराई जाए। एवं विधालय वर्तमान में जहां संचालित है उसी स्थान पर विधालय को संचालित रखने या पूर्व में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार गांव के नजदीक आवंटित भूमि में विधालय को संचालित कराने हेतु निर्देश जारी किए जायें।