व्यापारिक मंडल द्वारा एसडीएम ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी बहरोड़ को दिया

राज्य सरकार के द्वारा जिले बनाने की कवायद तेज हो जाने के बाद बहरोड नीमराणा क्षेत्र की जनता भी जिले की मांग करने लगी है

व्यापारिक मंडल द्वारा एसडीएम ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी बहरोड़ को दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड़ नीमराणा को जिला बनाने के लिए आज अहीर धर्मशाला बहरोड़ के सामने सर्वदलिये सर्व समाज सर्व सामाजिक संगठन एवं व्यापारिक मंडल द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर एसडीएम ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी बहरोड़ को दिया गया । बहरोड नीमराना को जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री बस्तीराम यादव जी ने कहा बहरोड़ नीमराना जिला बनने के सभी मापदंड पूरा करता है जिसके लिए बहरोड़ नीमराना जिला बनाओ संघर्ष समिति पिछले 20 -25 वर्षों से संघर्षरत है जिसमें सभी राजनीतिक दलों ने सामाजिक संगठनों ने व्यापारिक मंडल ने एनजीओ ने शैक्षणिक संस्थाओं पत्रकारों ने अधिवक्ताओं ने संघर्ष किया है आगे भी सतत संघर्ष जारी रहेगा । बहरोड़ नीमराना को जिला बनाने के लिए रणनीति बनाकर संघर्ष को बहुत ही क्रियाशील बनाने के लिए आने वाली 5 तारीख को बहरोड में जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष बहरोड़ प्रधान आदरणीय सरोज बस्तीराम यादव ओम यादव सुरेश यादव डॉंक्टर आरसी यादव एडवोकेट महेंद्र यादव जेडीयू नंदराम ओला केजी कौशिक पार्षद राम नरेश यादव नवीन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र से जनसमूह उपस्थित रहे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से उपस्थित लोगों ने बहरोड़ नीमराना को जिला बनाने की पुरजोर मांग की तथा गत 15 -20 साल से संघर्षरत क्षेत्रवासियों ने संकल्प लिया कि बहरोड़ नीमराना को जिला बनवा कर ही रहेंगे।