उ0प्र0 शासन लखनऊ की अध्यक्षता में हुई वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये आवश्यक निर्देश।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 30 जून/शासनादेश संख्या-1867/15-12-17-1600(342)/2017 दिनांक 26.10.2017 एवं शिक्षा निदेशक (मा0) उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक-शिविर/109-259/2018-19 दिनांक 06.04.2018 तथा प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन लखनऊ की अध्यक्षता में हुई वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में संचालित सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट (बालक/बालिका) तथा राजकीय इण्टर कालेज/हाईस्कूल के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एल0टी0) एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों के सापेक्ष अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों के आने तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज/विभाग से चयनित अभ्यर्थी के आने अथवा 01 जुलाई, 2022 से माह-मई, 2023 सत्र समाप्ति तक के लिये, जो पहले घटित हो, तक के लिये राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से जो वार्षिक सत्र से मई में ग्रीष्मावकाश घोषित होने तक की अवधि में 70 वर्ष की आयु पूर्ण न कर रहे हों, को मानदेय (सहायक अध्यापक रूपये 15000/- एवं प्रवक्ता रूपये 20000/-) पर शिक्षण कार्य किये जाने के के लिये दिनांक 11.07.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। इच्छुक सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक/प्रवक्ता निर्धारित तिथि तक आवेदन करने के उपरान्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक दिनांक 14.07.2022 को तथा राजकीय विद्यालय के शिक्षक दिनांक 15.07.2022 को प्रातः 11 बजे से अपने समस्त शैक्षिक, सेवानिवृत्त मूल अभिलेखों के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।