एक बारिश ने खोल दी विकाश की पोल, कहां गए नेताओं के वादे: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

बैराड़ वार्ड क्रमाक 15 गोंदोली की तस्वीर बयां करती है विकाश की क्या बही धारा। मंत्री जी ने कहा था इस बार विधायक बनते ही बनेगा पुल। अब कार्यकाल समाप्त होने की दशा में भी नहीं बन पाया पुल। ऐसी स्थिति में मंत्री जी के कैंडिडेट की छोड़ो खुद के जीतने में भी आयेगीं मुश्किलें।

एक बारिश ने खोल दी विकाश की पोल, कहां गए नेताओं के वादे: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

बैराड़ वार्ड क्रमाक 15  गोंदोली की तस्वीर बयां करती है विकाश की क्या बही धारा। मंत्री जी ने कहा था इस बार विधायक बनते ही बनेगा पुल। अब कार्यकाल समाप्त होने की दशा में भी नहीं बन पाया पुल। ऐसी स्थिति में मंत्री जी के कैंडिडेट की छोड़ो खुद के जीतने में भी आयेगीं मुश्किलें। 

बैराड़ नगर परिषद के बाढ़ क्रमांक 15 गौदली में दोनों तरफ एक कुआं तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति है। गांव दोनों ओर नदी और नाले से घिरा हुआ है। गांव एक तरफ नाला तो दूसरी तरफ नदी। हर साल होती है परेशानी। ऐसी स्थिति में खाने-पीने, बच्चों के स्कूल जाने, चिकित्सा संबंधी समस्याओं की परेशानी आती है। यह गांव हिंदी फिल्म जोंकर की तरह पिछड़ा हुआ सा लगता है। जहां ना ही डंकी सड़कें हैं। ना ही दोनों तरफ कोई पुल है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पिछली बार इसमें हालत बद से बदतर हो चुकी थी। तभी चुनावी समय में क्षेत्रीय राज्य मंत्री राठखेड़ा ने गांव को आश्वासन दिया था कि इस बार विधायक बनते ही आपके गांव में पुल की व्यवस्था की जाएगी। परंतु आज तलक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। और धीरे-धीरे कार्यकाल समाप्त होने की कगार पर आ चुका है। आज गांव वालों ने कहा है कि मंत्री जी अपने कैंडिडेटओं को जिताने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं परंतु कैंडिडेट की बात तो छोड़ो खुद के जीतने में भी हालत खराब हो सकती है क्योंकि उनके कोई वादे हमारे गांव के लिए सही साबित नहीं हुए।