कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कमेटी अध्यक्ष ने वार्ड और बैराड़ की हालत का कारण बताया बीजेपी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
बीजेपी खरीदने की राजनीति करती है, बैराड़ की हालत का कारण है बीजेपी: डॉ. रामदुलारे यादव
कांग्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कमेटी अध्यक्ष ने वार्ड और बैराड़ की हालत का कारण बताया बीजेपी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
जैसा कि आप जानते हैं नगर पंचायत, पंचायत चुनाव जोरों से शुर पकड़ रहा है और सभी पार्टियों ने अपने अपने कार्यालयों के उद्घाटन करना शुरू कर दिए हैं। जिसमें हर नेता एक दूसरे पार्टी की कमियों को बता कर अपने प्रत्यासियों को जिताने में लगे हैं। जी ये बही नेता हैं जो खुद के चुनाव में जनता को बड़े बड़े बायदे करके गए और आज लोट कर आएं हैं, जनता उन्हें ढूंढती रह गई। उसी बीच आज वार्ड क्रमांक 13 के कॉन्ग्रेस प्रत्याशी हेमलता पत्नी धर्मबीर भारद्वाज के कार्यालय का सुभारंभ करते हुए कांग्रेश पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे। साथ ही कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर राम दुलारे यादव ने कहा कि आज जो सड़कों की हालत के जिम्मेदार हैं वह बीजेपी है तथा उन्होंने अपात्र लोगों के भी राशन कार्ड बनाए हैं और पात्र लोग आज भी दर-दर भटक रहे हैं। उन सब के जिम्मेदार बीजेपी है। बीजेपी को खरीदने की राजनीति आती है। साथ ही कांग्रेस के अन्य नेता गिर्राज टोरिया, प्रदीप भारद्वाज, राकेश जैन, बल्लू शर्मा तथा अन्य नेता भी उपस्थित रहे। धर्मवीर भारद्वाज ने अपने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया की अगर आपकी कृपा से मैं पार्षद बना तो अध्यक्ष भी बनूंगा और आपकी सारी समस्याओं को सुलझा ने में भरपूर मदद करूंगा।