भाभी ने 20 हजार के लालच में अपनी ही ननद को मानव तस्करों को बेच दिया: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

दुखी पति अपनी सास के साथ पहुंचा सहरिया क्रांति संयोजक व एसपी के पास।

भाभी ने 20 हजार के लालच में अपनी ही ननद को  मानव तस्करों को बेच दिया: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

शिवपुरी 29 जून 

मानव तस्करी के लिए बदनाम शिवपुरी जिले में फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक आदिवासी महिला को उसकी सगी भाभी ने शिवपुरी पिपरसमा के तीन लोगों के साथ मिलकर मानव तस्कर गैंग को 50 हजार रूपये में बेच और आपस में रुपयों का बंटबारा भी कर लिया । करई गाँव के मनोज आदिवासी ने सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन व  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शिकायती आवेदन सोंपते हुए बताया कि उसकी  पत्नी को मानव तस्करों द्वारा 50 हजार रूपये में राजस्थान के कोटा में बेचने के बाद रुपयों का हिस्सा बाँट कर लिया है उन 4 लोगों पर कार्यवाही करने व पत्नी को वापस दिलवाने का आग्रह किया है ।

पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में प्रार्थी सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करई गाँव के मनोज आदिवासी ने बताया कि उसकी शादी सन 2018 में अमोला ग्राम की सोना आदिवासी के साथ रीति –रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी, वह  अपनी पत्नी के साथ प्रेमपूर्वक जीवनयापन कर रहा था । घर में किसी बात की कोई दिक्कत कसी से किसी को नहीं थी । गत 14 जून को उसकी पत्नी सोना आदिवासी को बुआ की लडकी की शादी में सम्मलित होने बस में  उसने सांय 5 बजे करई से बैठाया था .जब रात्री को बुआ के यहाँ शादी में पहुंचा तो वहां उसे उसकी पत्नी सोना नहीं मिली इस पर बुआ ने कहा कि सोना यहाँ आई ही नहीं है .उसे सभी जगह ढूंडा मगर उसका कहीं पता नहीं चला ।

उसने आवेदन में बताया कि शंका के आधार पर सोना की भाभी राजवती से जब सभी ने पूछा तो उसने सभी के सामने बताया कि उसे सतीश रावत निवासी पिपरसमा एवम उसके दो अन्य साथियों ने कोटा राजस्थान में ले जाकर बेच दिया है और उसके एवज में 50 हजार रूपये ले लिए हैं जिनमे से 20 हजार रूपये उसे भी सतीस रावत ने बेचने के बाद हिस्से के दिए हैं . 10 हजार फूफा नाम के आदमी ने लिए हैं  राजवती ने बताया कि सोना शिवपुरी के तीन लोगों द्वारा बेच दी गई है और वह राजस्थान के लोगों को बेचीं गई है .

इसके बाद घरवालों ने  जब राजवती से  सतीश रावत को फोन लगवाया तो उन्होंने जो बात की वो सभी की रिकार्डिंग कर ली जिससे उसकी पत्नी सोना के बेचे जाने की बात पूरी तरह स्पस्ट हो रही है .

मनोज ने बताया कि  सहलेज राजवती सभी से कहती रही की उसे वापस बुलवा रही है लेकिन कल रात को राजवती भी अपने घर से भाग गई . उसको सभी जगह ढूंडा मगर वो कहीं भी नहीं मिली .

आज अपनी सास के साथ आये मनोज आदिवासी ने बताया कि मानव तस्कर गैंग ने मेरी पत्नी को बेच डाला जिसमे पत्नी की भाभी राजवती का भी पूरा हाथ है .जिसकी मोबाईल की ऑडियो रिकार्डिंग भी मौजूद है , पत्नी को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें , जिससे अन्य गरीब आदिवासी महिलाओं के साथ ये मानव तस्करी न कर सकें . मेरी पत्नी को सकुशल वापस लाकर मुझे सोंपने की क्रपा करें ।

शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी काफी तादात में है और यह अति गरीब आदिवासी वर्ग के लोग कम पढ़े लिखे और सीधे सरल होते है अत: इन आदिवासियों को मानव तस्कर पैसों का लालच देकर या बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लेते है। मानव तस्कर इन आदिवासी लोगों की लड़कियों को यहां से ले जाकर अन्य राज्यों में बेच देते है।