गोमूत्र गंगाजल गोबर एवं मिट्टी से बनी पार्थिव गणेश प्रतिमा का वितरण किया गया
गोमूत्र गंगाजल गोबर एवं मिट्टी से बनी पार्थिव गणेश प्रतिमा का वितरण किया गया
गोमूत्र गंगाजल गोबर एवं मिट्टी से बनी पार्थिव गणेश प्रतिमा का वितरण किया गया
KTG समाचार राघव नागर मध्यप्रदेश
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देवास स्थित अति प्राचीन श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर परशुराम सेना द्वारा पवित्र गंगाजल गोमूत्र गोबर एवं मिट्टी से निर्मित पार्थिव गणेश प्रतिमा वितरण की गई जिसमें परशुराम सेना उज्जैन संभाग प्रमुख पंडित राघव नागर, परशुराम सेना देवास जिला अध्यक्ष पंडित रामनगर, पुजारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंडित पवन जी शास्त्री पुजारी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष कुलदीप मोदी देवास जिले की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता मोदी सहित समस्त परशुराम सैनिक उपस्थित रहे
Raghav Nagar
