डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत दूबेपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 17 मईजिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से जूनियर हाईस्कूल दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्रों के ज्ञान में संवर्धन हेतु उनका मार्ग निर्देशन किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल की उपस्थिति पंजिका एवं भ्रमण पंजिका, कार्यालय के अभिलेख, जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में स्थित पुष्ट वाटिका की साफ-सफाई कार्य, स्कूल के प्रांगण में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करना, स्कूल की छत की पुट्टी/पुताई कार्य तथा स्कूल के प्रांगण में पोषण वाटिका के निर्माण कार्य हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी दूबेपुर, ग्राम पंचायत सचिव दूबेपुर आदि उपस्थित रहे।