गुंडों की धमकी से डरे गरीब आदिवासी चार दिन से नहीं सोए, क्यों क्या कैसे सब पड़े विस्तार से रिंकू पंडित के साथ।

बस्ती खाली न करने पर जान माल के नुकसान की धमकी । लगभग 60 साल से रह रहे ठकुर पुरा आदिवासियों को कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा बस्ती खाली करने की दमकी दी जा रही है। सहरिया क्रांति ने लाया मामला पुलिस संज्ञान में ।

गुंडों की धमकी से डरे गरीब आदिवासी चार दिन से नहीं सोए, क्यों क्या कैसे सब पड़े विस्तार से रिंकू पंडित के साथ।

शिवपुरी शहर की ठकुरपुरा बस्ती में लगभग 60-65 साल पहले से बसे सहरिया आदिवासी पिछले चार  दिनों से कुछ अज्ञात लोगों गुंडई की धमकी के भय  से सो नहीं पाए हैं । गाड़ियों में स्वकर होकर अति गरीब आदिवासियों के पास पहुंचे अज्ञात तत्वों ने उन्हें 7 दिन के अंदर पूरा सहराना खाली करने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर बात नहीं मानी तो जान और माल दोनों से हाथ धोना पड़ेगा।आदिवासियों ने अपनी पीढ़ा सहरिया क्रांति संयोजक को बताई जिसके बाद उन्होंने मामला पुलिस संज्ञान में पहुंचाया।

शिवपुरी के देहात थाना अंतर्गत आने वाले ठकुरपुरा गांव में लगभग 60-65 साल पूर्व से झोंपड़ियां बनाकर गुजरबसर कर रहे अति गरीब सहरिया आदिवासियों के पास शहर के अज्ञात दबंग व्यक्ति पहुंचे और उन्हें फरमान सुनाया कि यह जमीन जिस पर तुम रह रहे हो वह हमारी रजिस्ट्री की है उसे तत्काल खाली कर दो अन्यथा हम तुम्हें काट पीट कर घर से निकाल देंगे  और झोपड़ी पर बुलडोजर चला देंगे पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती है ।  आदिवासियों ने अपनी पीड़ा सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन को बताई जिस पर उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी  सुनील खेमरिया को इस दबंग द्वारा दी जा रही धमकी से अवगत कराया जिस पर  उन्होंने वहां बसे गरीब सहरिया आदिवासियों को किसी भी अराजक हरकत से बचाने का आश्वासन दिया है।

सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन गरीब बस्ती में पहुंचे व उन्हें हौसला दिया कि किसी भी असमाजिक तत्वों से न डरें, कोई भी ऐसी धमकी देता है तो उसकी सूचना पुलिस को व सहरिया क्रांति को तत्काल दें जिससे उन पर प्रभावी कार्यवाही कराई जा सके।