Singrauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

Singrauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत
Singrauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

Singrauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

इन दिनों सिंगरौली जिले में फिर एक बार रफ्तार ने अपनी गति पकड़ ली है और इन दिनों आये दिन घटनाएं सुनने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार अनियंत्रित मार्शल गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार ठाेकर मार दी जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और घटना स्थल पर ही उनकी मौत होना बताया जा रहा है। गति इतनी तेज थी की दूर तक दुर्घटना की अावाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि मोरवा से चितरंगी जा रहे बाइक सवार,चालक गुल्लू प्रसाद so महिपाल सिंह 32 साथी रामधनी so महीप गौड 66 निवासी गिरुई थाना चितरंगी करीब दोपहर 1.45 बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान चार पहिया वाहन मार्शल व चालक संत कुमार सिंह गोड़ शरवा थाना चितरंगी ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और मार्शल चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी लगने पर चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवाया। घटना चितरंगी थाना के बसनिया इलाके मुख्य सड़क की घटना बताई जा रही है।