पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर आज महाकाल क्षेत्र में होटल , लॉज धर्मशाला , चेकिंग अभियान चलाया गया
Ktg samachar उज्जैन. मध्यप्रदेश से शेखर परमार की रिपोर्ट
उज्जैन :- पुलिस अधीक्षक उज्जैन “ श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ” के निर्देशन मे जिले में कानुन व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा अपराधो पर निरंतर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत आज महाकाल थाना क्षेत्र में सभी होटल व लॉज , धर्मशाला व अन्य जगहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमे अहम भूमिका :- थाना महाकाल प्रभारी मुनेंद्र गौतम , एसआई बबलू मंडलोई , एसआई शांतिगराम चौहान , एएसआई संतोष राव , एचसी मनीष , सी पांडे रहे…