बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत


मृतक ईश्वर नेताम।

स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

कांकेर ।

बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए मोपेड से जा रहे दो भाइयों को स्कार्पियों वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

शादी कार्ड बंटाने के लिए निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्राम किरगोली निवासी ईश्वर नेताम अपने भाई बंशीलाल नेताम निवासी ग्राम खमडोड़गी के साथ अपने चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए सोमवार निकले थे। कार्ड बांटने के दौरान ग्राम क्रुष्टीकुर से काेकपुर की ओर अपने मोपेड जा रहे थे। इसी दौरान शाम लगभग कोकपुर तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण ईश्वर नेताम 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई बंशीलाल नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित स्कार्पियो वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

बाक्स

ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, दो वर्षीय मासूम का पैर कटा

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटर साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में उसकी दो वर्षीय पुत्री का एक पैर कट गया और उसका पति व भांजा भी दुर्घटना में घायल हाे गए।

सरोना क्षेत्र के ग्राम चोरिया निवासी रंजीत शोरी (25) अपनी पत्नी रेश्मी शोरी (25), दो वर्षीय पुत्री जिज्ञासा शोरी और अपने भांजे रामनाथ नेताम (17 )के साथ अपनी मोटर साइकिल से ग्राम पुसवाड़ा का मेला देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान धान से भरा ट्रक सरोना से लेकर दसपुर राइस मिल जा रहा था। करप के पास मोटर साइकिल ट्रक की चपेट में आ गई। रेश्मी शोरी मोटर साइकिल से गिर गई और ट्रक के पिछले चक्के में आ गई। महिला का सिर ट्रक के चक्के के नीचे आ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसकी दो वर्षीय पेटी जिज्ञासा भी बुरी तरह से घायल हो गई। उसका दाहिने पैर का निचला हिस्सा कटकर अलग हो गया। मोटर साइकिल सवार रंजीत शेरी व उसका भांजा रामनाथ नेताम भी दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना मिलते ही कांकेर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक रामदयाल शोरी (38) निवासी ग्राम साल्हेभाट सरोना को गिरफ्तार कर लिया है।