बहराइच 25 नवम्बर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की प्रेरणा से शून्य से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के पोषण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र बहराइच के 20 चिन्हित क्षय रोगी बच्चों को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सेव द् चिल्ड्रेन संस्था के सहयोग से पोषण किट का वितरण किया। क्षय रोग से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को 02-02 पोषण
क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को डीएम ने किया पोषण किट का वितरण
चित्र संख्या 01 से 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 25 नवम्बर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की प्रेरणा से शून्य से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के पोषण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र बहराइच के 20 चिन्हित क्षय रोगी बच्चों को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सेव द् चिल्ड्रेन संस्था के सहयोग से पोषण किट का वितरण किया। क्षय रोग से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को 02-02 पोषण किट प्रदान की गयी। प्रत्येक पोषण किट में 01-01 किलो सत्तू, राजमा, दलिया, भुना हुआ चना, 500-500 ग्राम घी, खजूर, सोयाबीन, मूंगफली, गुड़, 250-250 ग्राम आँवला की कैंडी, शहद सम्मिलित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग व सेव द चिल्ड्रेन संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण किट से क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को सुपोषित करने में बहुत मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि संस्था सेव द चिल्ड्रेन की ओर से एक अभिनव पहल की गयी है। पोषण विशेषज्ञों की मदद से एक ऐसी किट तैयार की जिसमें न सिर्फ सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं बल्कि इसमें उपयोग होने वाली सभी सामग्री स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भी है। इससे न सिर्फ बच्चों के पोषण स्तर में 15 से 25 फीसदी सुधार होगा बल्कि जनसामान्य पोषण के उपयोगी स्थानीय सामग्रियों से भी परिचित होंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पी.के. वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक जिले में 113 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें आवश्यक औषधि के साथ पोषण किट प्रदान की गयी है। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि 01 बच्ची को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा भी पोषण किट प्रदान की गयी। इस अवसर जिला क्षय रोग हॉस्पिटल की टीम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया तहसील सदर का भ्रमण
पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का लिया जायज़ा
चित्र संख्या 05 से 08 तक तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 25 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर संचालित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर बहराइच के मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच के मतदेय स्थलों पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों 06, 07 व 08 के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नाकाफी बताया तथा निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर तैनात बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराकर सभी अर्ह लोगों के प्रपत्र प्राप्त किये जायें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये गरूड़ा ऐप पर मतदान केन्द्र भवन की फोटो, वहॉ पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं तथा जी.पी.एस. को-आर्डिनेट्स को अपलोड कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने बूथों पर प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटाईज़ेशन कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को शत-प्रतिशत डिजिटाईज़्ड किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि आनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रपत्रों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, तहसीलदार राज कुमार बैठा, अपर तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया जरवल रोड चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ
चित्र संख्या 09 से 14 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 25 नवम्बर। वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने इण्डियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवल रोड चीनी मिल के केन कैरियर में गन्ना डालकर तथा प्रोडक्शन यूनिट के स्विच का आन कर पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया। प्रोडक्शन यूनिट के आन होते ही एक लम्बे सायरन की आवाज़ के साथ क्षेत्र में इस बात उदघोष हो गया कि मिल चालू हो गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के सरकार के नेतृत्व प्रदेश में चीनी मिलें विकास के पथपर अग्रसर है। डीएम डॉ. चन्द्र ने मिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना कृषकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए पूरी क्षमता के साथ मिल का संचालन करें।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बैल पूजन कर मिल के गेट आये प्रथम किसान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा अजीत प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र अजीत सिंह की गन्ने की गाड़ी के ताल कर बैलगाड़ी का कांटा चालू किया। तत्पश्चात चार्ली के कांटे पर पहुंचकर किसान सिद्धेश्वर दत्त शुक्ला पुत्र इकबाल बहादुर शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनकी गाड़ी कॉल कर ट्राली कांटा शुरू कराया तथा डोंगा पूजन के पश्चात डोंगे में गन्ना डालकर मिल का बटन दबाकर मिल के पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ किया।
मिल इकाई प्रमुख के.जे. शर्मा द्वारा बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में 30 लाख कुण्टल गन्ने की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। मिल गेट पर दो गन्ना समितियों जरवल रोड व भभूआ द्वारा गन्ना क्रय किया जाता है। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन चन्द्रेश प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष गन्ना ठाट सिंह राणा, मुख्य अभियन्ता गोपाल त्यागी, विभागाध्यक्ष लेखा ए.के. चतुर्वेदी विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन अरविंद देशवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा कृषक मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु 10 व्यक्तियों के आश्रितों के खातों में भेजी गयी अनुग्रह सहायता
बहराइच 25 अक्टूबर। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को रू. 50,000=00 प्रति मृतक की दर से अनुग्रह सहायता दिये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रित/परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि (एस.डी.आर.एफ.) से रू. 50,000=00 की अनुग्रह धनराशि प्रदान की जानी है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले 10 व्यक्तियों के आश्रितों के खातों में रू. 50,000=00 की अनुग्रह धनराशि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मृतक अविनाश चन्द्र पुत्र ज्ञान चन्द्रा की आश्रित श्रीमती सुदर्शन, अंकिता सिंह पुत्री सुधीर कुमार सिंह के आश्रित जसवन्त सिंह, राजमणि शुक्ला पुत्र बिहारी लाल शुक्ला के आश्रित डा. योगेन्द्र शुक्ला, शिमला देवी पुत्री कैलाशनाथ के आश्रित संतोष कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मिश्रा पुत्र शिवराज बहादुर मिश्रा की आश्रित अर्चना मिश्रा, तलत इरफान पुत्री एजाज रसूल के आश्रित इरफान उल्लाह खां, पिंकी देवी पाण्डेय पुत्री राम सुहावन के आश्रित हेमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जवाहर लाल पुत्र विजयी उर्फ श्रीराम के आश्रित जय सुभाष, सुभाष चन्द्र पुत्र ब्रहमदेव गुप्ता के आश्रित सौरभ गुप्ता, मो. वसीम खान पुत्र मो. रसीद खान की आश्रित तहसीन बेगम के बैंक खातों में रू. 50-50 हजार की अनुग्रह सहायता धनराशि प्रेषित कर दी गयी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
02 दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ करेंगे प्रभारी मंत्री
बहराइच 25 नवम्बर। जिला प्र्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में 26 एवं 27 नवम्बर 2021 को सांसद खेल स्पर्धा संसदीय क्षेत्र बहराइच का इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में 26 नवम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से शुभारम्भ होगा। सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का आगमन 26 नवम्बर को
जिला योजना समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
बहराइच 25 नवम्बर। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर का 26 नवम्बर 2021 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मंत्री श्री राजभर 26 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10ः15 बजे इन्दिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन करेंगे तदोपरान्त पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरान्त मा. मंत्री श्री राजभर लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच आ जायेगे। श्री राजभर का अपरान्ळ 01ः05 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक समय आरक्षित है। प्रभारी मंत्री श्री राजभर अपरान्ह 02ः05 बजे चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव जी के स्मारक का निरीक्षण कर अपरान्ह 02ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने दी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
वैवाहिक विवादों के निस्तारण के लिए 22 जनवरी को आयोजित होगी प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत
बहराइच 25 नवम्बर। वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु जनपद में 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि लेखपालों, ग्राम स्तर पर कार्य करने वाली महिला कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से आमजनमानस को प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान करें।
सचिव श्रीमती शिखा यादव ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के समक्ष कोई वैवाहिक/दाम्पत्य विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र आता है तो वह प्रार्थना पत्र कर प्रार्थना पत्र पर उभय पक्ष का पूरा नाम, पता व मोबाईल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त प्राप्त किये गये प्रार्थना पत्र को आवेदक के पहचान पत्र व फोटो सहित तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय में पंजीकरण हेतु प्रस्तुत करेंगे।
श्रीमती यादव द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि पंचायत प्रतिनिधियों विशेष रूप से महिला ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक कर दाम्पत्य विवादों के सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों को प्राप्त किया जाय। जनपद में 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली प्रीलिटिगेशन विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में पंचायत भवनों, चिकित्सालय, वैक्सीनेशन सेन्टरों, बसों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, विकास भवन, कलेक्ट्रेट तहसील आदि पर पर्याप्त संख्या में पोस्टर एवं बैनर चस्पाकर व्यापक प्रसार-प्रसार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाय।