जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों हेतु हुई बैठक।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों हेतु हुई बैठक।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

      सुलतानपुर -25 नवम्बर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर सम्प्रति चल रहे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। 


      बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर नाम बढ़ाने व घटाने वाले प्राप्त फार्माे का सत्यापन, फीडिंग/अपडेशन तथा पोलिंग स्टेशनों की स्थिति रैंम्प, शौचालय, फर्नीचर, पेयजल की उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त फार्माे में बहुत ही कमियां प्रकाश में आ रही हैं, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। प्रत्येक नए मतदाता के फार्माे को एआरओ सही चेकिंग कर अपडेशन कराएं। इस कार्य में और तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने क्रास चेकिंग समय पर की जाए, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।


 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे- आदर्श आचार संहिता का पालन, निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, संवेदनशील बूथ, प्रेक्षक हेतु व्यवस्था, ट्रेनिंग सम्बन्धी व्यवस्था, ईवीएम व वीवी पैट की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया का कार्य तेजी से बढ़ रहा है। इसलिये इस कार्य में शिथिलता किसी स्तर पर न होने पाये। 
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थिति रहे।