महाभियान आज टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक देगा दल

महाभियान आज, टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक देगा दल

टीकाकरण महाभियान के लिए जिले में बनाए गए 684 दल

कांकेर ।कोरोना टीकाकरण के लिए आज महाभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण के लिए बनाई गईं टीम घर-घर पहुंचकर लोगों का टीकाकरण करेंगी। जिलेभर में टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ विभाग के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है। जिससे तीसरी लहर के खतरे को कम किया जा सके। जिसे देखते हुए एक बार फिर आज टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जिलेभर में 684 टीकाकरण दल का गठन किया गया है। टीकाकरण दल मोहल्लों व गांव में जाकर घर-घर दस्तक देंगे और लोगों का टीकाकरण करेंगे। इससे पूर्व 4 दिसंबर को टीकाकरण महाविभयान चलाया गया था, जिसमें एक ही दिन में 73091 लोगाें का टीकाकरण किया गया था। टीकाकरण अधिकारी डा आईके सोम ने बताया कि 29 दिसंबर को टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 684 दल का गठन किया गया है। सुबह आठ बजे से टीकाकरण टीम घर-घर जाकर टीकाकरण करेगी। हमारा लक्ष्य है कि जिन लोगों ने एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें पहला डोज दिया जाएगा और जिन लोगों ने का दूसरा डोज लेना शेष हैं, उन्हें दूसरा डोज लगाया जाएगा।

विभिन्न ब्लाक में बनी टीम

टीकाकरण महाभियान के लिए जिले में 684 टीम बनाई गई हैं। जिसमें अंतागढ़ ब्लाक में 84, भानुप्रतापुर ब्लाक में 119, चारामा ब्लाक में 97, दुर्गूकोंदल ब्लाक में 76, कांकेर ब्लाक में 109, कोयलीबेड़ा ब्लाक में 86 और नरहरपुर ब्लाक में 113 दल गठित किये गए हैं। जिले में वर्तमान में टीके के 143250 डोज उपब्लध हैं। जिसमें कोविशिल्ड के 113130 और कोवैक्सीन के 30120 डोज हैं।

दूसरे डोज के लिए किया जा रहा है काल

जिले में 80 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहला डोज लिया था, जिसके बाद उनकी दूसरे डोज का समय आ गया है और उन्हें दूसरा डोज लगाया जाना है। ऐसे हितग्राहियों को स्वास्थ विभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से फोन कर सूचना दे रही है कि उनके दूसरे डोज लेने का समय आ गया है और वे टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज ले लें। वहीं दूसरी ओर जिले में 27 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना टीकाकरण का एक भी डोज नहीं लिया है। उनका टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य भी इस महाभियान में रखा गया है।

जिले में टीकाकरण की स्थिति

वर्ग पहला डोज दूसरा डोज

हेल्थ वर्कर 12299 10790

फ्रंट 17515 15949

18 से 44 वर्ष 312270 142494

45 वर्ष से अधिक 185396 139738

कुल 527480 308971