वेड एवं वाटडा में कोरोना वारीयर्स को बांटी सुरक्षा साम्रगी।
वेड एवं वाटडा में कोरोना वारीयर्स को बांटी सुरक्षा साम्रगी।
वेड एवं वाटडा में कोरोना वारीयर्स को बांटी सुरक्षा साम्रगी।
KTG समाचार सीनियर रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ-- जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्युरिटी संस्थान भीलवाड़ा के सांझे प्रयासों से बिछीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के वेड एवं वाटडा में कोरोना वारीयर्स के रूप आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, समुदाय एवं पंचायत स्तरीय सक्रीय सदस्यों को कोरोना वारीयर्स के रूप में नवाजा गया। साथ ही संस्थान की तरफ से मास्क एन 95, फ़ेसशील्ड, ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, ग्लब्स, सैनीटाइजर आदि सुरक्षा साम्रगी भी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर मेवाड़ा- रामपुर की पूर्व सरपंच नीरुदेवी वरहात, पीडो संगठन की रमिला व्यास, कृष्णा शर्मा, माड़ा मण्ड़ल प्रभारी प्यारीदेवी लबाना, शिवशंकर नरात, कमलेश व्यास आदि मौजूद थे।