टीएसपी क्षेत्र में पूर्व में और वर्तमान में रीट परीक्षा भर्ती में हुई विसंगतियों को लेकर सरकार के खिलाफ समानता मंच और सर्व समाज बेरोजगारो का धरना प्रदर्शन
टीएसपी क्षेत्र में पूर्व में और वर्तमान में रीट परीक्षा भर्ती में हुई विसंगतियों को लेकर सरकार के खिलाफ समानता मंच और सर्व समाज बेरोजगारो का धरना प्रदर्शन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर । जिला मुख्यालय पर कलक्टर कार्यालय परिसर के बाहर समानता मंच एवं सर्व समाज बेरोजगारो द्वारा सामुहिक रूप से जनजाति उप योजना क्षेत्र में पदों की संख्या को लेकर रीट परीक्षा भर्ती में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समानता मंच के संयोजक दिग्विजयसिंह ने बताया कि 2016 से लेकर हाल ही में सम्पन्न हुई रीट भर्ती में जनजाति उपयोजना क्षेत्र में पदों की संख्या को लेकर काफी विसंगतिया रही।घोषित पदों की संख्या की तुलना में पदों की संख्या कम रही।समानता मंच के संयोजक दिग्विजयसिंह ने पूर्व में जनजाति उपयोजना क्षेत्र के लिए खाली पड़े 1167 पदों को भी भरने की सरकार के सामने मांग रखते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दीवाली से पूर्व रीट भर्ती को लेकर आई विसंगतियों को सरकार जल्द से जल्द दूर कर घोषणा करे नही तो दीवाली के बाद से मंच और बेरोजगारो के पास आंदोलन को तेज करने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा ।