मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुओं का टीकाकरण

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुओं का टीकाकरण

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुओं का टीकाकरण

KTG समाचार  रिपोर्टर राकेश कुमार   कलाल कुआं डूंगरपुर राजस्थान।

कुँआ-- जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा एवं मंथन परियोजना के आर्थिक सहयोग व पशुपालन विभाग की मदद से सीमलवाड़ा क्षेत्र के रतनपुरा, ढूंढावारा, नानोडा व भाणासीमल आदि गांवों में करीबन 400 पशुओं का ग़लघोटु एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर टीकाकरण किया। इस दौरान डॉ. हेमंत कुमार शर्मा की निगरानी में वेटेनरी सहायक नयनेश कुमार रोत ने पशुओं का वेक्सनीनेश किया।  इस दौरान गांव स्तर पर परियोजना के अंतर्गत चयनित चैंपियन पशुपालक रतनपुरा से लक्ष्मी पति महेंद्र भागोरा, ढूंढावारा से पुष्पा पति मणीलाल, नानोडा से विमला पति शंकरलाल कटारा आदि ने भी सहयोग किया। संस्थान के सुरेश यादव ने पशुपालकों को पशु स्वास्थ बीमा योजनाओं पर  जानकारी दी। साथ ही बताया कि परियोजना के तहत आगामी दिनों ने 20 गांवों में पशु टीकाकरण के लिए अलग अलग कैम्प लगाएं जाएंगे।