दुष्कर्म पीड़ित बेटी के न्याय के लिए धरना दिया जा रहा है 63 वें दिन भी जारी रहा
क्रमिक अनशन का 13 वां दिन रहा क्रमिक अनशन पर इन्द्रजीत सिंह सचदेवा त्रिलोक सिंह बैठे शहर विधायक संजय शर्मा नगरपरिषद उप सभापति घनश्याम गुर्जर राजगढ़ से प्रत्यासी रहे विजय समर्थ लाल मीणा धरना स्थल पहुचे
दुष्कर्म पीड़ित बेटी के न्याय के लिए धरना दिया जा रहा है 63 वें दिन भी जारी रहा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति के द्वारा दुष्कर्म पीड़ित बेटी के न्याय के लिए धरना दिया जा रहा है 63 वें दिन भी जारी रहा । क्रमिक अनशन का 13 वां दिन रहा । क्रमिक अनशन पर शनिवार को इन्द्रजीत सिंह सचदेवा त्रिलोक सिंह बैठे । संघर्ष समिति के सदस्य जितेन्द्र राठौड़ ने बताया शनिवार को धरना स्थल पर अलवर शहर विधायक संजय शर्मा नगरपरिषद उप सभापति घनश्याम गुर्जर राजगढ़ से प्रत्यासी रहे विजय समर्थ लाल मीणा धरना स्थल पहुचे । अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी मुखबधिर बच्ची के साथ बलात्कार हुआ जिला कलक्टर एसपी बयान बदलते रहे । जिससे कि वो दोनों संदेह के घेरे में आ गये और मुख्यमंत्री को अपनी पुलिस पर विश्वास नहीं है । इसलिए जाँच सीबीआई को सौंप दी । उन्होंने कहा कि सीबीआई से भी आग्रह करते है जल्द से जल्द आकर दोषियों का खुलासा करे।