तेन्दुए के डर से लोगो ने खेत मे रात की सिंचाई की बंद

शहर से लगे पालनगर-नागदा क्षेत्र में पगमार्क में तेंदूए की पुष्टि के बाद वन विभाग अलर्ट है। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

तेन्दुए के डर से लोगो ने खेत मे रात की सिंचाई की बंद

           KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। शहर से लगे पालनगर-नागदा क्षेत्र में पगमार्क में तेंदूए की पुष्टि के बाद वन विभाग अलर्ट है। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति की जानाकरी ली। बुधवार रात को क्षेत्र में तेंदूए की हलचल नजर नहीं आई है। आसपास कहीं भी किसी प्रकार की शिकार की सूचना भी नहीं है। हालांकि रात में किसान सिंचाई के लिए जाने में डर रहे हैं। वहीं पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने बिजली विभाग सिंचाई के लिए रात की बजाय दिन में बिजली की व्यवस्था करने पर चर्चा की है। उम्मीद है कि सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिलने लगे। जिससे किसानों को रात में तेंदूए के हमले का खतरा नहीं उठाना पड़े। वन विभाग के डिप्टी रेंजर किशन कुरील ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी गई। ग्रामीण को कहा है कि रात में अकेला ना जाए। खेतों के कार्य भी दिन में करें। क्षेत्र में दो दिन पहले खेत में ग्रामीणों ने तेंदूआ देखा था। इसके बाद बुधवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर मुआयना किया था। वहीं विभाग के एसडीओ एस शुक्ला ने बताया कि रात में तेंदूए की उपस्थिति की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम ने ग्रामीण जागरूक करने के बाद समझाइश दी है कि वे साधवानी बरतें। जरूरत व स्थिति के हिसाब से कैमरे ट्रैप की प्रक्रिया की जाएगी