प्रदेश का पहला नि:शुल्क टेली मेडिसन और आत्मविश्वास केन्द्र शुरू

सामाजिक कल्याण विभाग की सभी योजनाएं संचालित होंगी और यह प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से लागू किया

प्रदेश का पहला नि:शुल्क टेली मेडिसन और आत्मविश्वास केन्द्र शुरू
अलवर राजस्थान

प्रदेश का पहला नि:शुल्क टेली मेडिसन और आत्मविश्वास केन्द्र शुरू

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राज्य के सामाजिक कल्याण व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश के पहले गैर सरकारी नि:शुल्क टेली मेडिसन सेंटर आत्मविश्वास केन्द्र का उद्घाटन अवसर पर कहा कि अलवर जिला मुख्यालय पर यह नवाचार किया जा रहा है । यहां सामाजिक कल्याण विभाग की सभी योजनाएं संचालित होंगी और यह प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से लागू किया जाएगा । दाउदपुर स्थित गुरु नानक कॉलोनी और एनईबी तूलेड़ा में नेक कमाई समूह की ओर से अन्त्योदय फाउंडेशन के सहयोग से संचालित आत्मविश्वास केन्द्र के उद्घाटन पर मंत्री जूली कहा कि अलवर जिले में सामाजिक कल्याण विभाग की योजनाएं हर गरीब और जरूरत मंद को मिले इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा । इसके लिए अलवर जिले के हर ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे । समाजसेवी दौलतराम हजरती ने ऐसी कच्ची बस्तियों में आत्मविश्वास केन्द्र खोलने की उपयोगिता का प्रासंगिकता बताई ।