शिवसेना ने युवा बेरोजगारी एवं कैंसिल भर्तियों के शुल्क वापसी हेतु। मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शिवसेना ने युवा बेरोजगारी एवं कैंसिल भर्तियों के शुल्क वापसी हेतु। मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शिवसेना ने युवा बेरोजगारी एवं कैंसिल भर्तियों के शुल्क वापसी हेतु। मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शिवसेना जिला इकाई द्वारा प्रदेश में बढ़ती युवा बेरोजगारी एवं तत्काल नई भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिलवाने की मांग करते हुए पूर्व में निकाली गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार भर्ती में जिन भर्तियों को सरकार द्वारा कैंसिल कर दिया गया उनमें जमा सुल्क वापसी की माग कर मुख्यमंत्री के नाम गोपद बनास एसडीएम के हाथों सौंपा ज्ञापन
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिस प्रकार से प्रदेश में बढ़ती युवाओं की बेरोजगारी को लेकर पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी की मार सहकर दर-दर भटक रहे ऐसे में शिवसेना जिला इकाई द्वारा मध्य प्रदेश सीएम से 6 बिंदु वार पर मांग रखी गई है जिसमें(1) देश के साथ प्रदेश में बेरोजगारी विगत 17 अट्ठारह वर्षों के भाजपा शासन में बहुत तीव्र गति से बड़ी है जिसका कारण लापरवाही शासन व्यवस्था और गैर जिम्मेदारी कार्यपद्धती है
(2) पूरे प्रदेश में नए पढ़े लिखे हुए बेरोजगार युवाओं की एक लंबी कतार खड़ी हो गई है बेचारे मेहनत कर अच्छी संस्थानों में डिग्रियां प्राप्त कर नौकरी की आशा में जहां भी मौका लगता है पूरी मेहनत से तैयारी करते हैं किंतु एन वक्त पर सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया बाधित कर दी जाती है जिससे युवाओं में निराशा और रोष फैलता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वर्तमान नाकाम भाजपा प्रदेश सरकार की बनती है(3) 17 _18 वर्षों से प्रदेश में नई भर्ती प्रक्रिया हर विभागों में एकदम बंद है अपवाद स्वरूप छोड़कर आज सभी युवा ओव्हरऐज हो रहे हैं जिससे उनके सामने रोजगार और पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ पड़ता है जिससे कभी-कभी ऐसे युवा गलत रास्ता चुनने को मजबूर हो जाते हैं जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की बनती है
(4) देश के प्रधानमंत्री अक्सर अपने भाषणों में देश के युवा जनसंख्या का दम भरते हैं दुहाई देते हैं किंतु देश और प्रदेश में इन युवाओं को रोजगार के लिए क्या-क्या है चारों तरफ बेरोजगारी की मार युवा झेल रहे हैं बची खुची कसर कोरोनावायरस ने पूरी कर दी है
(5) युवाओं की नाराजगी और विद्रोही भावनाओं का प्रदर्शन जिस प्रकार से 11 अगस्त 2021 को रीवा जिले के कलेक्ट्रेट में देखने को मिला जो सैनिक भर्ती प्रक्रिया कैंसिल होने से आहत दुखी युवाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया जिससे उनकी मजबूरी और हताशा समझ में आती है किंतु शिवराज सरकार की क्या मजबूरी हताशा है कि इन युवाओं के प्रति लापरवाह उदासीन बनी हुई है (6) जिस प्रकार से पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा कई भर्तियां निकाली गई एवं प्रदेश के युवाओं से भर्ती फार्म फीस के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए वसूले गए उन सभी बेरोजगार युवाओं की फीस वापस कराई जाए
आज पूरे प्रदेश में युवाओं का रोज प्रदेश सरकार के खिलाफ व्याप्त है जिसका प्रदर्शन रीवा जिले में देखने को मिला कल पूरे प्रदेश में यह देखने को मिल सकता है जो इससे भी बड़ा आंदोलन प्रदर्शन पूरे प्रदेश में चल सकता है इसलिए प्रदेश की जन विरोधी युवा विरोधी मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हठधर्मिता छोड़कर युवाओं के लिए सभी विभागों में तत्काल नई भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर युवाओं को रोजगार प्रदान करें अन्यथा शिवसेना द्वारा युवाओं के समर्थन में आज सीधी जिले सहित संभाग के समस्त जिलों में ज्ञापन दिया जा रहा है आगे सीकरी पूरे प्रदेश में आंदोलन प्रदर्शन शिवसेना जिला इकाई द्वारा किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन प्रशासन की होगी
इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा संगठन पदाधिकारी प्रसाद मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा ,लाला यादव, मृगेंद्र शुक्ला ,दीपक विश्वकर्मा ,सुनील मिश्रा, छोटे बर्मा सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद