सभापति और उपसभापति ने किया आवक मार्गो का निरीक्षण
सभापति और उपसभापति ने किया आवक मार्गो का निरीक्षण
सभापति ने कहा,झील सरंक्षण हेतु टीम परिषद कटिबद्ध
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर - शहर की हदय स्थली गेपसागर इस मानसून की बरसात से पूरी भरी उस मंशा के साथ बुधवार को नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ और उप सभापति सुदर्शन जैन ने गेपसागर झील के आवक मार्गो का निरीक्षण किया। सभापति ने कहा कि आने वाला मानसून पूरी मंशा के साथ शहर पे बरसे और गेपसागर सहित हमारे तालाब भरे,आवक मार्गो में साफ़ सफाई सुनिश्वित हो और मार्ग में कोई भी अवरोधक नहीं आये इसके नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि गेपसागर हर हाल में अपने पुरे यौवन पर आये और कोरोना संक्रमण के बाद में सबके चेहरों पर खुशिया छा जाए,ये झील हमारे शहर की हदय स्थली है और इसके सरंक्षण के लिए टीम परिषद् कटिबद्ध है। सभापति ने आवक मार्गो की साफ़ सफाई के साथ शहर में नालो और नालियों की साफ़ सफाई हेतु टीम परिषद को निर्देशित कर दिया है उन्होंने कहा कि शहर में कॉलोनियां ऊंची नीची होने से पानी कॉलोनियों में जमा हो जाता है उसके लिए आवक मार्ग बनाकर उसे जल्द ही दुरस्त कराये।