थानाधिकारी अजीत सिंह ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
मजिस्ट्रेट ने पांचों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए
थानाधिकारी अजीत सिंह ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमला करने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ ने जानलेवा हमला करने के पांच आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने पांचों को जेल भेजने के आदेश दिए जानकारी के अनुसार थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को एक रिपोर्ट आसींन पुत्र चावला निवासी हरसाना दर्ज कराई कि 29 दिसम्बर 2020 को सुबह करीब 9:00 बजे हमारे रिहायशी के सामने जबरन कब्जा करने की नियत से आरोपी हनीफ फकरु वगैरह हाथों में अवैध कट्टे कुल्हाड़ी टाचा लेकर नोहरे पर चले आएऔर एक राय होकर हम पर हमला बोल दिया इसके चलते सहरुन उनकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण अस्पताल में लाया गया जहां सहरुन को अलवर रैफर कर दिया गया जिसमें उस्मान मुबीना को भी गंभीर चोट आई उधर दूसरी ओर साजिद पुत्र फकरु ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 दिसम्बर 2020 समय 6:00 मेरी बहन साजिदा बानो घर का कचरा डालने गई तो निजाम पुत्र हमीदा ने बदसलूकी की इस प्रकरण में आपस में कहासुनी हो गई और परिवार जनों के ऊपर लाठी फरसे से हमला कर दिया जिसमें उसे चोट आई इस प्रकरण में फकरु पुत्र हनीफ रुजदार पुत्र चंदू मेव को एक पक्ष से गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरे पक्ष से हमीदा पुत्र चावला आसींद पुत्र चावला सहरुन पुत्र गब्बू सभी आरोपों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने पांचों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।