एसीबी डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचारियों ने स्वास्थ्य विभाग को कर रखा है बदनाम
एसीबी डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
परबतसर राजकीय अस्पताल के पीएमओ को किया ट्रैप अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के लिए 8,500 रुपए की रिश्वत लेतेगिरफ्तार डॉ. ओमप्रकाश को किया गया ट्रैप सीकर एसीबी DYSP ज़ाकिर अख़्तर की कार्रवाई एसीबी ने शिकंजा कसते हुए चिकित्सक को साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सीकर की एसीबी ने नागौर जिले में परबतसर में बुधवार शाम को की है। जहां एसबीबी की टीम ने डॉ ओमप्रकाश ठोलिया को साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश ने यह राशि परिवादी से परबतसर के सरकारी हॉस्पिटल में उसकी बेटी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के एवज में मांगी थी। एसीबी के मुताबिक आरोपी ने परिवादी नानूराम पुत्र धुकलराम निवासी मालास से परबतसर के सरकारी हॉस्पिटल में उसकी बेटी रिंकू के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।