राजस्थान के योग चिकित्सकों ने उज्जैन में बढ़ाया मान
राजस्थान योग चिकित्सक समूह ने महाकाल नगरी उज्जैन में बढाया प्रदेश का गौरव
केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर
5 सितम्बर,2021,सीकर।भारतीय योग चिकित्सक संघ के द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन में राष्ट्रीय योग चिकित्सकों की एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य कॉर्डिनेटर योग चिकित्सक रामावतार यादव ने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर की बैठक उज्जैन देवास रोड, दताना स्थित आलोक इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय योग चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विपिन पथिक की अध्यक्षता में महासचिव डॉ अजय वक्तारिया, मध्यप्रदेश कॉर्डिनेटर ,चैयरमैन आदि की उपस्थिति में देश के कोने-कोने से आये योग चिकित्सकों ने योग चिकित्सा पर प्रकाश डाला तथा योग चिकित्सकों के वर्तमान एवं भविष्य के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।इस बैठक में राजस्थान का योग चिकित्सक समूह कॉर्डिनेटर रामावतार यादव के नेतृत्व में इस महाकाल नगरी उज्जैन में अपना परचम लहराया।जिसमें योग चिकित्सक मनोज कुमार सैनी झुंझुनूं, राकेश कुमार तूनवाल व रूपेंद्र गजराज सीकर, हेमन्त आर्य व मुरलीधर रामचंदानी अजमेर ने अपने विचार व्यक्त किये।धार्मिक नगरी में राजस्थान का मान बढ़ाया।मुख्य प्रदेश उपाध्यक्ष योग गुरु ओमप्रकाश कालवा बीकानेर व चैयरमैन शाविका अरोड़ा श्री गंगानगर ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।