प्रशासन शहरो संग' अभियान को लेकर आयुक्त ने ली बैठक

प्रशासन शहरो संग' अभियान को लेकर आयुक्त ने ली बैठक

प्रशासन शहरो संग' अभियान को लेकर आयुक्त ने ली बैठक

कहा,अभियान को सफल बनाने में दिखाए तत्परता

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टुम्बर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगरपरिषद आयुक्त ने बैठक ली। शुक्रवार को नगरपरिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने कार्यालय में विभागीय कर्मचारियों की बैठक ली और अभियान की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये । आयुक्त राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टुम्बर से प्रशासन शहरों की संग अभियान शुरू होने वाला है, जिसमे वर्षो से वंचित शहरवासियों को अपनी भूमि का मालिकाना हक़ दिया जायेगा जिसके लिए राज्य सरकार से 15 सितम्बर तक गाइड लाइन आ जायेगी। उन्होंने बैठक में कहा कि शहर में 6 कच्ची बस्तिया है उनके सर्वे के निर्देश दिए गए जल्द ही सम्बंधित कर्मचारी और पार्षद कच्ची बस्ती में सर्वे कर शिविर में वर्षो से वंचित लोगो को नियमानुसार शिविर में पट्टे देने का कार्य किया जायेगा , वही स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत लंबित प्रकरण को तैयार करके एक बार और पुनः उनका सर्वे किया जाये जिससे राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे दिए जा सकेगे । उन्होंने अतिक्रमण नियमन,खाँचा भूमि, नगरीय कर, वसुंधरा विहार और आईडीएसएमटी योजना के तहत भूखंड लेने वालो को एक साथ लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र,शासवस्त लीज डीड इत्यादि की 15 सितम्बर से पूर्व पूर्ण तयारी कर लेवे,इसके उपरांत 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक शहर के वार्डो में तैयारी शिविरआयोजित करने की भी बात कही। आयुक्त ने बताया कि शासवस्त लीज डीड होने से आम जनता को बेंक से वित्तीय ऋण सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा,विक्रय के बाद नामांतरण/हस्तांतरण में भी कोई कठिनाई नहीं आएगी। उन्होंने परिषद के वार्ड कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने अपने वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर शिविर में लाभान्वित होने वाले परिवारों से मिलकर अभियान की जानकारी देवे और शिविर में अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करके राज्य सरकार के प्रशासन शहरो एक संग अभियान को सफल बनाने का आहवान करे। बैठक में कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावर, राजस्व से हितेश रोत, भूमि से जितेंद्र कलाल,भवरलाल पटेल, पराग मोदी, कल्पना खराड़ी, तोसीफ खान, दशरथ ननोमा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।