परिवार नियोजन की अलख जगाएगा जागरूकता वाहन

परिवार नियोजन की अलख जगाएगा जागरूकता वाहन

परिवार नियोजन की अलख जगाएगा जागरूकता वाहन

24 जुलाई तक देगा परिवार नियोजन साधनों की जानकारी KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।जनसंख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई स 24 जुलाई के दौरान नसबंदी कैंपो एवं परिवार नियोजन साधनों की उपयोगिता से जनसंख्या नियंत्रक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार ‘जागरूकता वाहन के माध्यम से किया जा रहा है। जिला स्तर से जागरूकता रथ को अति.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपीन मीणा व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कांति लाल पलात ने पुराना अस्पताल परिसर स्वास्थ्य भवन से हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के दौरान विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जागरूकता वाहन के माध्यम से माईकिंग की जाएगी व पम्पलेट वितरित किए जाएगे। अति.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपीन मीणा ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता एवं उपयोग के बारे में जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जा रही है, यह जागरूकता वाहन द्वारा प्रतिदिन जिला स्तर पर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जन जागरूकता कार्य किया जाएगा एवं नसबंदी शिविर आयोजन स्थलों के पंपलेट का वितरण किया जा रहा है जिससे योग्य दंपति स्थायी साधन सुविधा को सरलता एवं सुगमता से नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर ले सकें। उन्होने यह भी बताया जागरूकता वाहन से महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी पर देय राशि का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं ऑडियो संदेशो को प्रसारित कर सरलता से परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों व फायदों को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि माह जुलाई मे पखवाड़े के दौरान श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर, श्री दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाडा मे परिवार कल्याण सेवाओं का आयोजन अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें पुरुष एवं महिला नसबंदी सेवाओं का लाभ उठाए।