सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ. अभय रंजन ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ. अभय रंजन ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ. अभय रंजन ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
KTG -समाचार मध्य प्रदेश राजेश वर्मा
सिंगरौली खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मलेरिया रथ
प्रचार प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम किया व वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के द्वारा बीएमओ डॉ. अभय रंजन ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही उन्होंने बताया कि मलेरिया रथ सभी विकासखंडो के प्रमुख हॉट सप्ताहिक बाजारों एवं मलेरिया प्रभावित ग्रामों मोहल्ले में जनजागरूकता के लिए भ्रमण करेगा। आज 5 मई से 9 मई 14 मई तक जन जागरूकता अभियान किया जाएगा।
यह दिया जाएगा संदेशः घरों मे अनुपयोगी बर्तनों तथा कूलर आदि में जमा पानी सप्ताह में एक बार जरुर बदलें। जिससे मच्छरों का लार्वा घरों के अंदर नहीं पनपेगा। मच्छरों की उत्पत्ति नहीं होगी। घरो के आसपास पानी जमा न होने दें। इसी जमा पानी में मच्छर पनपते है तथा अंडा देकर लार्वा में परिवर्तित होकर मच्छर का आकार लेते है। संक्रमित होकर डेंगू, चिकुनगुनियां, फायलेरिया जैसी बीमारी को फैलाते है। इनसे बचाव करना अतिआवश्यक हैं। रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे।
कार्यक्रम में उपस्थित बीएमओ डॉ. अभय रंजन सिंह, बनवारी सेन, सुनील शाह, एवं हॉस्पिटल के स्टाफ रहे मौजूद।।