मौसमी बीमारियों के बचाव को लेकर परिषद द्वारा फोगिंग जारी
मौसमी बीमारियों के बचाव को लेकर परिषद द्वारा फोगिंग जारी
प्रत्येक वार्ड में टीम नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई जारी
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर - नगरपरिषद द्वारा शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से रात दिन स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है वही मौसमी बीमारियों के बचाव को लेकर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में फोगिंग भी जारी है वही नालियों में पायराथिन और एमएलओ डाल कर उन्हें साफ़ भी किया जा रहा है। परिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के निर्देश टीम परिषद के कार्मिको द्वारा प्रतिदिन वार्डो में फोगिंग की जा रही है और नालियों की सफाई भी की जा रही है। सभापति ने बताया कि स्वच्छता को लेकर परिषद द्वारा रात को विशेष सफाई अभियान भी परिषद द्वारा जारी है,वही मौसमी बीमारियों के बचाव को लेकर लगातार झाडिया कटिंग,फोगिंग,नालियों की सफाई की जा रही है। सभापति ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहरी स्वच्छता और शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर परिषद द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा है, जिसमे शहरवासी भी शहर की स्वच्छता और सुंदरता का ध्यान रखे और अपने आसपास गंदगी न करे और न ही करने देवे।