महावीर के जयकारों के बीच मनाया जन्म वाचन महोत्सव

महावीर के जयकारों के बीच मनाया जन्म वाचन महोत्सव

महावीर के जयकारों के बीच मनाया जन्म वाचन महोत्सव

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ व हुमड़ संघ के पर्युषण महापर्व के दौरान मंगलवार को पांचवें दिन भगवान महावीर के जन्म वाचन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आज दोपहर में कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ हुआ। तथा इसके पश्चात भगवान महावीर के माता त्रिशला के गर्भ में आने से पूर्व देखे गये चौदह स्पप्रो की बोली बोली गई जिसमे धर्म प्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इन सभी स्पनों को लाभार्थी परिवारों द्वारा उतारा गया। इसके पश्चात अक्षत उछाल कर तथा श्रीफल वधेर कर जन्म कल्याण के गीत गाये गये। साथ ही प्रभु महावीर का झुला झुलाते हुए महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। भगवान की मंगल आरती लाभार्थी परिवारों द्वारा उतारी गई। पर्युषण महापर्व के दौरान शहर के घाटी स्थित गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर, नैमिनाथ मंदिर, तथा न्यू कॉलोनी स्थित संभवनाथ मंदिर में केशरपूजा व स्नात्र पूजा के कार्यक्रम सम्पादित हुए इसके पश्चात शाम को प्रतिक्रमण व भक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। आज घाटी स्थित महावीर स्वामी मंदिर में भगवान महावीर की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसी तरह वीशा हुम्मड़ संघ के तत्वावधान में जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ उपाश्रय में संघ के प्रतिनिधियों द्वारा कल्पसूत्र का वाचन किया गया। इसके पश्चात स्प्र उतारे गये। तथा अक्षत: उछाल कर भगवान का जन्म वाचन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर सकल संघ के धर्म प्रेमी उपस्थित थे। इसी तरह बनकोड़ा में अजीतनाथ जैन उपाश्रय व चन्द्रप्रभु स्वामी जैन उपाश्रय में जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया। जिले के पुनाली, पूंजपुर, बडौदा, आसपुर, भबराना, वरदा, सागवाडा, बोडीगामा, सहित विभिन्न गांवो में भी सोमवार को महावीर जन्म वाचन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।