डीएसपी राजेश शर्मा और एसएचओ ने अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ली बैठक
थाना अधिकारी ने अवैध कार्य रोकने के लिए पंचायत को सूचना देने के लिए कहा
डीएसपी राजेश शर्मा और एसएचओ ने अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ली बैठक
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
डीएसपी व एसएचओ ने ली ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखियों की बैठक लक्ष्मणगढ़ । कस्बे के पुलिस थाना परिसर में डीएसपी राजेश शर्मा व एसएचओ अजीत सिंह ने ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखियों की एक बैठक ली । एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि बैठक में ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखियों को अपनी जिम्मेदारी संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस को क्षेत्र से क्राइम संबंधी सूचनाएं समय समय पर देने एवं जिम्मेदासहयोगरी से अवगत करवाया गया । बैठक में प्रत्येक ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखियों को अपने अपने क्षेत्र की क्राइम संबंधी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय समय पर पुलिस को सूचना देकर अवगत करवाने गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम बैठक पंचायत संबंधी जानकारी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अवैध कार्यो व आपराधिक किस्म के लोगों की सूचना गुप्त रुप से पुलिस देने व गश्त में पुलिस का सहयोग करने की बात कही । थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को क्राइम एवं आपराधिक घटनाओं की समय पर सूचना मिलने से मौके पर पहुंचकर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी । जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी आने के मौके पर पहुंचकर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी । जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी आने के साथ आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।