चिखली उपखण्ड के कुँआ थाना क्षेत्र के पंचकुंडि गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल।

आकाशीय बिजली

चिखली उपखण्ड के कुँआ थाना क्षेत्र के पंचकुंडि गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल।

चिखली उपखण्ड के कुँआ थाना क्षेत्र के पंचकुंडि गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल। 

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ-- चिखली उपखण्ड के कुँआ थाना क्षेत्र के जोसाँवा  कुँआ मार्ग पर पंचकुंडि गाव मे आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन और जीजा तीनो घायल हो गये । 12 जुलाई शाम को गोविंद पिता शंकर, उसकी बहन वर्षा पिता शंकर निवासी खुटवाड़ा ओर उनका जीजा मुकेश पिता वेलजी परमार उनके गाव से कुँआ गाव मे निवास रत उनकी बहन के घर मेहमान जाने निकले थे बीच रास्ते मे बारिश ओर कड़ाके दार बिजली चालू हो गई। जिससे वह रास्ते मे पंचकूडि गाव मे सड़क के किनारे रुक गये इसके दोरान वहा पर उन पर बिजली गिरी जिससे तीनो घायल हो गये। जिन्हे 108 द्वारा कुँआ हॉस्पिटल लाया गया फिर हालत को देखते हूये उनको सागवाड़ा रेफर किया गया। जिसमे गोविंद पिता शंकर की हालत गंभीर थी l कुँआ हॉस्पिटल पर कुँआ थाना से ए एस आई रविशंकर पाटीदार, हेड कास्टेबल रतन लाल यादव, गजेंद्र सिंह मौके पर पहुचे ओर घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सागवडा रवाना किया। इस दोरान उनके परिजन भी कुँआ आ गये थे।