किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिला राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आपदा को देखते हुए जिले के किसानों को प्रति हेक्टेयर 36 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ 10 से 12 हजार रुपए ही प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिल रहा है
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिला और पूर्व में दिए गए ज्ञापन व अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। श्री पटेल ने किसानों की समस्या कलेक्टर को बताते हुए कहा कि देवास जिला 2020 में पूर्ण रूप से आपदा ग्रस्त घोषित था, जिसे कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार कर घोषित किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आपदा को देखते हुए जिले के किसानों को प्रति हेक्टेयर 36 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ 10 से 12 हजार रुपए ही प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिल रहा है जिले के किसानों का वर्तमान बीमा किस वर्ष का आया है स्पष्ट नही है। एक ही हल्के में कम ज्यादा बीमा राशि किसानों को क्यों प्राप्त हुई। बीमा राशि किसानों का हक है, इसे बैंकों द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है जो गलत है। मुआवजा की राहत राशि की तीसरी किश्त का कोई अता पता नही है। गेहूं उपार्जन के पंजीयन में अनियमितता हो रही है इस विषय में कोई स्पष्ट आदेश नही है। देवास जिले के समस्त तालाब, तलाईयों का गहरीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाए आदि मुख्य समस्याओं पर चर्चा की। महासंघ ने कहा है कि यदि आठ दिवस में उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नही होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मालवा निमाड़, प्रांत अध्यक्ष लालसिंह बागवान, राजेन्द्र नाहर, कैलाश पाटीदार, संतोष जाट, केसर सिंह ठाकुर, गोपाल मकवाना सहित अन्य किसान उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने दी।