भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
भाजपा कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा की बहनों पर लाठीचार्ज की निंदा की प्रदर्शन व राज्यपाल के नाम अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन सौंपा सरकार कुंभकरण नींद में है ओट महिलाओं ने जगाने का आह्वान किया
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर रीट परीक्षा में धांधली व जयपुर में भाजपा युवा मोर्चा अलवर दक्षिण के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन प्रभारी संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विजय महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी के नेतृत्व में किया गया । प्रदर्शन के दौरान रीट परीक्षा रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग की ओर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा की बहनों पर लाठीचार्ज की निंदा की । इस दौरान प्रदर्शन व राज्यपाल के नाम अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । विरोध प्रदर्शन व आयोजित धरने के दौरान महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री सुशीला यादव ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार कुंभकरण नींद में है ओट महिलाओं ने जगाने का आह्वान किया । महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनील यादव व प्रीति विजय ने भी विचार रखे । यादव व प्रीति विजय ने भी विचार रखे । कार्यक्रम के प्रभारी संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विजय ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व पुलिस की निंदा की । संगठन जिला मंत्री जितेंद्र राठौर ने कहा कि युवाओं के गुनाहगार जब तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचेंगे तब तक भाजपा कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे । इस दौरान जिला मंत्री कृष्णा खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी जाटव शम्मी सेतिया कमलेश सैनी ने भी संबोधित किया।