खनियाधाना तहसील के ग्राम पंचायत मुहारी : वैक्सीनेशन बनी इस महिला के लिए वरदान सुनिए इसकी ज़ुबानी ।
वैक्सीनेशन बनी इस महिला के लिए वरदान सुनिए इसकी ज़ुबानी।
कपिल जय परशुराम kTG समाचार आपकी बात हमारा साथ
शिवपुरी शिव कि नगरी
– खानियाखाना तहसील ग्राम पंचायत मुहारी से जितेन्द् कुमार लोधी की रिपोर्ट
कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं, वहीं मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के ग्राम पंचायत मुहरी खुर्द में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वैक्सीन लगवाने के बाद महिला की बीमारी सही हो गई. इस महिला का दावा है कि पिछले कई महीने से इसे भूख नही लगती थी साथ ही इसके हाथ पैरों में बहुत दर्द था वैक्सीन लगने से ये ठीक हो गया है।
कई जगह का इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला था दवाई से एक दो दिन बंद हो जाता फिर शुरू हो जाता है लेकिन वैक्सीन लगने के बाद दर्द गायब सा हो गया है।
अब इस बीमारी से ठीक होने के बाद वे लोगों से वैक्सीनेशन की अपील कर रही है