कल रेडिएंट कॉलेज पर द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन।
रेडिएंट कॉलेज में द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश
शिवपुरी- प्रथम वैक्सीनेशन शिविर 05 जून को सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन दिनांक 09 जून 2021 बुधवार को होगा जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों का वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीनेशन शिविर का कैंप माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन में स्व. हाजी रमजान खान साहब की स्मृति में रेडिएंट कॉलेज एवं हाजी सन्नू मार्केट महल रोड़ पर लगाया जा रहा है।
रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की है।