कन्या महाविद्यालय में बाल अधिकार विषय पर हुआ पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्ष भर विविध गतिविधियों का आयोजन किए जा रहे है। जिनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्र की स्वतंत्रता गौरव एवं सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने छात्राओं को अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा महाविद्यालय के विकास में सहयोग देने हेतु आव्हान किया। बाल अधिकार विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत कुं. पायल चौधरी, कु. मारिया शाजापुर वाला एवं कु. निकिता वर्मा प्रथम स्थान पर रही। कु. संजना कुंभकार, कु. अभीश्री परमार एवं कु. आयुषी दुबे द्वितीय स्थान पर रही और कु. आरती चंद्रपाल, कु. खुशी परमार एवं कु. खुशी योगी, कु. वर्षा चौधरी तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में कु. पायल चौधरी, कु.खुशबू वर्मा प्रथम स्थान पर तथा कु. दिव्या चौधरी एवं कु. खुशी योगी द्वितीय स्थान पर रही। कु. आरती चंद्रपाल, कु. अभीश्री परमार एवं कु. सपना मालवीय तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक चारुशिला भोसले, प्रोफेसर प्रमोद परिहार, प्रोफेसर रॉबिन शेख, प्रोफेसर वर्षा गोले, प्रोफेसर दीपनविता गांगुली, प्रो. नेहा राठौर ने विशेष सहयोग दिया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अनीता भाना ने किया एवं आभार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. शर्मिला काटे ने माना।